वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, आज से कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम का मजा ले सकेंगे पर्यटक

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 04:16 PM (IST)

नैनीतालः वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटक विश्व प्रसिद्ध नेशनल जिम कार्बेट पार्क में पर्यटक गुरुवार से रात्रि विश्राम का भी मजा ले सकेंगे। कॉर्बेट पार्क के 3 जोन रात्रि विश्राम के लिए पूरी तरह से खुल रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, अभी तक ढेला एवं झिरना रेंज ही पर्यटकों के लिए दिन के भ्रमण के लिए खुले हुए थे। कार्बेट पार्क के वार्डन आरसी तिवारी ने बताया कि पार्क का बिजरानी, ढेला एवं झिरना रेंज 15 अक्टूबर से पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिए पूरी तरह से खुल जाएंगे। अब पर्यटक 3 जोनों में रात्रि विश्राम का मजा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर से कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन भी पर्यटकों के लिए पूरी तरह से खुल जाएगा।

वहीं वार्डन ने बताया कि कार्बेट पार्क को लेकर पर्यटकों में उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है और बिजरानी, झिरना एवं ढेला रेंजों में मौजूद अतिथि गृह एक महीने की अवधि के लिए पूरी तरह से बुक हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार पर्यटक कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम का मजा ले सकेंगे।

Nitika