PM नरेंद्र मोदी से ‘चौरासी कुटिया'' का रखरखाव सौंपने का करेंगे अनुरोध: सतपाल महाराज

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 06:06 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिषीकेश में ‘चौरासी कुटिया' आश्रम के रखरखाव का काम पर्यटन विभाग को सौंपने के लिए कहेंगे जहां 1968 में बीटल्स समूह के सदस्यों ने ध्यान सीखा था।

महाराज ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद से एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा है जिसे ‘चौरासी कुटिया' को विश्व धरोहर स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा। इस स्थान की देखरेख इस समय वन विभाग करता है और राज्य के पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री के अनुसार उचित देखभाल नहीं होने की वजह से आश्रम जीर्णशीर्ण स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि विश्व धरोहर स्थल के रूप में इस आश्रम का विकास बहुत जरूरी है क्योंकि यहां गंगा किनारे रमणीय दृश्यों के साथ देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static