अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ सत्र, जानिए कितने विधेयक और अध्यादेश लाई सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 03:45 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। 5 दिन तक चला यह विधानसभा सत्र कई बार हंगामे की भेंट चढ़ा। विपक्ष के हंगामे को लेकर कई बार सदन स्थगित करना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल के द्वारा मंगलवार को सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकार से बातचीत के दौरान माननीय सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर से प्रारंभ हुआ 5 दिवसीय सत्र 20 घंटे 12 मिनट तक चला वहीं प्रेमचन्द अग्रवाल ने सत्र के दौरान सदन की कार्यवाहियों से अवगत करते हुए कहा सदन बहुत अच्छा चला। सत्तापक्ष के विधायकों के साथ-साथ विपक्ष के विधायकों ने भी सदन को चलने में बहुत अच्छा सहयोग किया। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक अच्छा शीतकालीन सत्र रहा। जानिए शीतकालीन सत्र में कितने विधायक और अध्यादेश पेश किए गए।

विधेयकः-
1. उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन), विधेयक, 2019
2. उत्तराखंड राज्य विधा मण्डल (अनर्हता निवारण) (संशोधन), विधेयक, 2019
3. उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक, 2019
4. उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947) (संशोधन) विधेयक, 2019
5. व्यवसाय संघ (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2019
6. उत्तराखंड जैविक कृषि विधेयक, 2019
7. उत्तराखंड मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबन्ध) (संशोधन) विधेयक, 2019
8. उत्तराखंड {उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993} (संशोधन) विधेयक, 2019
9. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद अधिनियम, 2001 (संशोधन), विधेयक, 2019
10. उत्तराखंड पंचायतीराज (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2019
11. उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा (आवासीय एवं अन्य सुविधाए) विधेयक, 2019
12. कारखाना (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2019
13. संविदा श्रम (विनियमन एवं उत्सादन) (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2019
14. उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनास एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2019
15. उत्तराखंड कृषि उत्पाद मण्डी (विकास एवं विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2019
16. उत्तराखंड विनियोग (2019-20 का अनुपूरक) विधेयक, 2019
17. सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय विधेयक, 2019
18. दण्ड प्रक्रिया संहिता (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक, 2019
19. उत्तराखंड चारधाम श्राइन प्रबन्धन विधेयक, 2019

अध्यादेशः-
1. उत्तराखंड मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबन्ध) (संशोधन) अध्यादेश, 2019 (अध्यादेश संख्या-06, वर्ष 2019)
2. उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) अध्यादेश, 2019 (अध्यादेश संख्या 07, वर्ष 2019)
3. उत्तराखंड {उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993} (संशोधन) अध्यादेश, 2019
4. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (संशोधन), अध्यादेश, 2019
5. उत्तराखंड पंचायती राज ( द्वितीय संशोधन), अध्यादेश, 2019
6. उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा (आवासीय एवं अन्य सुविधाएं), अध्यादेश, 2019


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static