4 दिसंबर से देहरादून में शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, हंगामे के आसार

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 11:42 AM (IST)

देहरादूनः विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 4 दिसंबर से देहरादून में शुरू होगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सत्र आयोजित करने की संस्तुति दे दी है। सत्र के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर इस सत्र में हावी होने की कोशिश करेंगे। सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद है।

बता दें कि, विधानसभा सत्र में सरकार आगामी 4 महीनों का अनुपूरक बजट लाएगी। सत्र 4, 5 और 6 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होगा। अनुमान है कि लोकायुक्त के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है। इसके अलावा सीएम त्रिवेंद्र रावत के डेढ़ साल के कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी NH-74 घोटाले के मामले में सीबीआई जांच नहीं होने के मुद्दे को विपक्ष सदन में उठा सकता है। इस बार सत्र में पूरी तैयारी के साथ मंत्रियों को पहुंचना होगा। 

Deepika Rajput