आज से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन में सहमति से पेश होगा अनुपूरक बजट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 10:59 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा का 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि देकर सत्र की शुरुआत की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। सदन में विधायकों ने 330 सवाल लगाए हैं, इनमें 30 अल्पसूचित सवाल हैं। सत्र में 3 विधेयक, एक प्रतिवेदन और एक रिपोर्ट पेश की जाएगी। विधानसभा के सचिव जगदीश चंद्र ने बताया कि सदन में उत्तर प्रदेश जमींदार विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950, उत्तराखंड संशोधन विधेयक, अनुपूरक विनियोग विधेयक और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय संशोधित विधेयक 2018 पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सदन में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का सत्रहवां प्रतिवेदन और उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग की 2016-17 की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।

बता दें कि सत्र में सदन की सहमति से अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सर्वदलीय बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों से शांतिपूर्वक जनता से जुड़े मुद्दों को सत्र में उठाने की अपील की है। इस पर विपक्ष ने सदन को शांतिपूर्वक चलाने का भरोसा दिया।














 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static