9 दिसम्बर से देहरादून में शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, प्रेमचंद अग्रवाल ने दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 10:59 AM (IST)

 

ऋषिकेश/देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र 09 तथा 10 दिसंबर को देहरादून में आहुत किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने जारी एक बयान में बताया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार तथा नेता प्रतिपक्ष से बातचीत करने के उपरांत यह तय किया गया है कि सत्र देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि मेरा प्रयास होगा, इस सत्र के दौरान आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत भी एक दिन अतिरिक्त चर्चा के लिए रखा जाए। उन्होंने कहा कि यह सब हालांकि कार्य मंत्रणा की बैठक में तय होगा, परंतु उनकी इच्छा है कि अमृत महोत्सव को लेकर भी सदन में चर्चा हो सके।

प्रेमचन्द अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत तथा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ देहरादून में सत्र संचालन को लेकर चर्चा की गई थी और दोनों ही नेताओं ने देहरादून में सत्र को संचालित करने को लेकर अपनी सहमति दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static