महज 2 दिन चला गैरसैंण में शीतकालीन सत्र, अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 01:53 PM (IST)

देहरादून: गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के शीतकालीन सत्र को दूसरे ही दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र में 13 विधेयक पटल पर रखे गए जिनमें से 12 विधेयक पास हुए। सत्र की बड़ी उपलब्धि तबादला कानून का पारित होना माना जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के अनुसार सत्र का विधायक काम पूरा हो गया था इसलिए सत्र खत्म कर दिया गया। शीतकालीन सत्र के पहले दिन त्रिवेंद्र सरकार ने अनुपूरक बजट और तबादला कानून पारित कराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की, 2 दिन के भीतर 12 विधेयक पारित किए गए। 

विपक्ष ने भी जमकर किया हंगामा 
विपक्ष ने सरकार पर वायदा खिलाफी और भ्रष्टाचार को शह देने का आरोप लगाते हुए सदन की कार्रवाई में रुकावट डाली। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ने कहा कि सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई। सरकार द्वारा बहुत से मुद्दों को दबाया गया है।