कल से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र, उत्तराखंड विधानसभा के 300 मीटर दायरे में धारा 144 लागू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 11:43 AM (IST)

देहरादूनः कल से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। शीतकालीन सत्र से पहले प्रत्याशित विरोध और कानून व्यवस्था के मद्देनजर उत्तराखंड विधानसभा के 300 मीटर दायरे में धारा 144 लगा दी गई है।

यह जानकारी देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट सी रविशंकर ने दी है। इसको लेकर विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने 24 नवंबर को अधिसूचना जारी की थी। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहरी विकास और आवास मंत्री मदन कौशिक को विधानसभा सत्र के दौरान विधायी और संसदीय कार्यों की जिम्मेदारी दी।

उल्लेखनीय है कि सत्र के आयोजन को लेकर सत्ता पक्ष के अंदर भी खींचतान चल रही थी। सत्ता पक्ष के कई सदस्य विधानसभा का सत्र गैरसैंण में आयोजित करने को लेकर सरकार पर भी दबाव बना रहे थे। काफी खींचतान के बाद सत्र को देहरादून में करवाने का ही निर्णय लिया गया है। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून में सत्र करवाने से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। वह 4 दिसंबर को सत्र के पहले दिन कड़ाके की ठंड में गैरसैंण में उपवास पर बैठेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static