आंधी का कहरः हल्द्वानी में महिला की छत से गिरकर मौत तो पिथौरागढ़ में घरों में घुसा मलबा

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 04:47 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में हल्द्वानी में तेज आंधी के कारण एक महिला की छत से गिरकर मौत हो गई। इतना ही नहीं पिथौरागढ़ जिले में बारिश के कारण घरों और दुकानों में मलबा घुसना भी शुरू हो गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा हल्द्वानी जिले का है, जहां पर गदरपुर के ग्राम मझराशीला पावर हाउस कॉलोनी निवासी कश्मीर सिंह की पत्नी प्रकाश कौर छत पर कपड़े लेने गई हुई थी। इसी बीच तेज आंधी के कारण वह छत से नीचे गिर गई। वहीं परिजनों के द्वारा आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि खराब मौसम के कारण खटीमा में भी तेज आंधी के कारण जगह-जगह बिजली की लाइनों पर पेड़ और टहनियां गिर गई। इसके कारण घंटों तक बिजली की आपूर्ति ठप्प रही। इतना ही नहीं पिथौरागढ़ जिले के धारचूला इलाके में भी 2 घंटों तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों के घरों और दुकानों में मलबा घुस गया।
 

Nitika