मसूरीः पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से महिला की मौत, 2 बच्चों सहित 4 लोग घायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 05:45 PM (IST)

मसूरीः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर 2 स्कूटी सवार महिलाओं पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही 2 बच्चों सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा मसूरी जिले का है, जहां पर देहरादून से 2 बहनें परिवार के सदस्यों के साथ 2 स्कूटी से धनोल्टी घूमने गई थी। इसी बीच वापस लौटते समय मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर जब्बर खेत के पास पहाड़ी से पत्थर गिरकर एक स्कूटी पर गिर गए, जिससे स्कूटी सवार महिला खाई में गिर गई। इसके साथ ही पत्थर लगने से 2 बच्चे सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static