टिहरीः कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से महिला की मौत, अन्य 3 महिलाएं घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 06:38 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर घनसाली मोटर मार्ग पर कार के खाई में गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, मामला टिहरी जिले का है, जहां पर मंगलवार सुबह घनसाली मोटर मार्ग पर गडोलिया के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही अन्य 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं।
बता दें कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।