चमोली में भारी बारिश की तबाहीः मकान ढहने से महिला की मौत, बालिका घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 05:53 PM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले की घाट तहसील में मंगलवार तड़के भारी बारिश हुई। इसके कारण बरसाती नाले में आई बाढ़ से एक मकान ध्वस्त हो गया, जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई। साथ ही एक बालिका घायल हो गई।

चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना पडेर गांव की तिम्रो बस्ती में तडके करीब 3 बजे हुई, जहां भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ में मकान ध्वस्त हो गया और उसके मलबे में दबकर रघुवीर सिंह की पत्नी देवेश्वरी देवी की मृत्यु हो गई। घटना में 12 साल की बालिका घायल हो गयी जिसे घाट के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि चमोली जिले में रुक- रुककर लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अतिरिक्त बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई मार्ग मलबा से बाधित हो गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static