ऋषिकेशः महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, सभी पाए गए स्वस्थ

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 05:29 PM (IST)

 

ऋषिकेशः देशभर में महिलाओं के द्वारा एक या जुड़वा बच्चे पैदा होना तो सामान्य बात है। इसके साथ ही अब 3 बच्चों के एक साथ पैदा होना भी कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है।

जानकारी के अनुसार, मामला ऋषिकेश जिले का है, जहां पर एक महिला ने एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। इसके साथ ही एम्स के निदेशक रविकांत ने कहा कि यह एक जोखिम भरा ऑपरेशन था। इसे स्त्री रोग और नियोनेटोलॉजी विभागों के प्रमुख डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

वहीं एम्स के निदेशक ने बताया कि उत्तरकाशी की रहने वाली महिला को 2 फरवरी को एम्स में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया कि मां और चारों बच्चे स्वस्थ हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static