लापरवाहीः गर्भवती महिला ने अस्पताल परिसर में दिया नवजात को जन्म, पैदा होते ही बच्ची ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 02:48 PM (IST)

ऊधमसिंह नगरः उत्तराखंड में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर एक गर्भवती महिला ने अस्पताल परिसर में ही नवजात को जन्म दिया। इतना ही नहीं समय पर इलाज ना मिलने के कारण पैदा होते ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, मामला ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर इलाके का है, जहां पर ग्राम सिरौलीकलां निवासी नाजुक को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसी बीच परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं अस्पताल प्रशासन के द्वारा गर्भवती महिला को कहीं बाहर ले जाने की बात कहकर अस्पताल से निकाल दिया गया। परिजनों के द्वारा गर्भवती को दूसरे अस्पताल में ले जाया जा रहा था तभी अचानक गर्भवती महिला की हालत काफी बिगड़ गई।

वहीं महिला अस्पताल परिसर में ही गिर गई और नवजात को जन्म दे दिया। प्रसव के बाद अस्पताल प्रशासन दोनों जच्चा बच्चा को डिलीवरी वार्ड में ले गए जहां पर बच्ची की मौत हो गई। बता दें कि परिजनों के द्वारा अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। इसके साथ ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया। अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
 

Nitika