लाखों खर्च कर दिल्ली से इलाज के लिए चंपावत पहुंची महिला, कोरोना से हार गई जंग

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 11:14 AM (IST)

 

नैनीतालः देश में कोरोना की बदहाल स्थिति और मरीजों के साथ हो रही लूट का दुखद मामला उस समय सामने आया जब एक कोरोना संक्रमित महिला लाखों खर्च कर जीवन पाने की चाह में दिल्ली से सैकड़ों किमी. दूर उत्तराखंड के चंपावत पहुंची लेकिन उसे मौत ही नसीब हुई।

जानकारी के अनुसार, कोरोना से संक्रमित रीता शर्मा दिल्ली में अपना उपचार कराना चाहती थीं लेकिन उसे किसी अस्पताल में बेड या प्रवेश नहीं मिल पाया। अंतत: उसके परिजनों ने दिल्ली से बाहर अस्पतालों में उपचार के लिए खाली बेड की ऑनलाइन तलाश की और उन्हें चंपावत के जीवन अनमोल नामक अस्पताल में जीवन की कुछ आस दिखी। इसके लिए उन्होंने लगभग 500 किमी. दूर चंपावत जाने का फैसला किया।

बताया जाता है कि इसके लिए उन्होंने बकायदा डेढ़ लाख में एक एम्बुलेंस किराए पर ली। लंबी दूरी में जीवन की आस टूट न जाए तो इसके लिए उन्होंने 80 हजार रूपये का एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी खरीदा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static