हाईटेंशन तार की चपेट में आई कपड़े सुखाने गई महिला, हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 02:15 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर हाईटेंशन की चपेट में आने से कपड़े सुखाने गई महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत का है, जहां पर एक निजी स्कूल परिसर में बने आवासीय भवन की छत पर एक महिला कपड़े सुखाने गई। इस दौरान छत से गुजर रही महिला हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे महिला की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई। इससे त्योहारों के दिनों में एक परिवार में मातम का माहौल पसर गया है। 

बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना से विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। इसी के चलते विद्युत विभाग ने मृतका के परिजनों को 80 हजार रुपए मुआवजा दे दिया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static