राज्य सरकार की नई पहलः अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए विंटर टूरिज्म पर शुरू किया काम

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 06:44 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए नई पहल करने जा रही है। इसी के चलते राज्य सरकार अब विंटर टूरिज्म पर काम करने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि चारधाम यात्रा केवल 6 महीनों तक ही चलती है। उन्होंने कहा कि शीतकाल के दौरान 6 महीनों तक केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भारी बर्फबारी होती है। इसी के चलते राज्य सरकार ने विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। सरकार का कहना है कि स्कीइंग के लिए औली और दयारा बुग्यााल काफी लोकप्रिय स्थान है।

बता दें कि चारों धाम की यात्रा शीतकाल के लिए 6 महीनों तक बंद कर दी जाती है। इस दौरान वहां पर कोई भी पर्यटक मौसम का लुत्फ नहीं उठा पाते। विंटर टूरिज्म के द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।


 

Nitika