उत्तराखंडः करंट से मजदूर की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 01:55 PM (IST)

सितारगंजः उत्तराखंड में करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने उत्तरदायी संस्था और ठेकेदार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, सितारगंज सिडकुल में अनुराग इंटरप्राइजेज के द्वारा निर्माणाधीन एडवांस ट्रेनिंग सेंटर में कार्यरत मजदूर की शनिवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। इसमें निर्माण करने बाली कंट्रक्शन कंपनी अनुराग इंटरप्राइजेज की लापरवाही सामने आ रही है। घटना की सूचना 4 घंटे बाद परिजनों को दी गई। इसके उपरान्त परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बता दें कि परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना ना तो परिजनों को दी गई और ना ही स्थानीय पुलिस के बताया गया। उन्होंने कहा कि अनुराग इंटरप्राइजेज के प्रबंधन तंत्र के लोग मजदूर की मौत के बाद शव को गाड़ी में लेकर घूमते रहे। इसके साथ-साथ घटना को कार्यदायी संस्था ने दबाने का भी प्रयास किया है। 

Nitika