पंचायत विकास योजना के तहत कार्यशाला आयोजित, 5 हिमालयी राज्यों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 12:47 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले में ग्राम पंचायत विकास योजना अभियान के तहत गुरुवार को 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। हिमालयी राज्यों में सामाजिक और आर्थिक रुपांतरण विषय पर हो रहे इस कार्यशाला का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शुभारंभ किया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमालयों राज्यों के स्थिति को देखते हुए कार्यशाला का आयोजन हो रहा है, जिसमें हिमालयों राज्यों के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्यों की कार्यशाला से विकास को गति मिलेगी और पंचायतों में उद्योग, रोजगार और योजनाओं अवसर प्राप्त होंगे। इस कार्यशाला में 5 हिमालयी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल, सिक्कम, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के प्रतिनिधि शामिल हैं।
PunjabKesari
वहीं इस कार्यशाला में हिमालयी राज्यों में सामाजिक और आर्थिक रूपांतरण पर चर्चा के साथ जीपीडीपी पर एक्शन प्लान भी तैयार किए जा रहे हैं। बता दें कि ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में पंचायत राज विभाग उत्तराखंड, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और नेशलन इंस्टीट्यूट आफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायत राज द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static