स्कूल प्रशासन की लापरवाहीः मिड डे मील के खाने से निकले कीड़े, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 01:24 PM (IST)

हल्द्वानीः केंद्र सरकार के मिड डे मिल योजना की शुरुआत करने का उद्देश्य सभी सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चों को पौष्टिक भोजन देना है लेकिन उत्तराखंड के एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जिस समय बच्चों के मिड डे मील से कीड़े निकले। वहीं इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, मामला हल्द्वानी जिले का है, जहां पर कल्याणपुरा के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के मिड डे मील में बने चावलों में कीड़े निकले। इस घटना के बाद भोजन माता और स्कूल में उपस्थित अध्यापिकाओं के बीच नोक झोंक हुई। स्कूल की प्रधानाध्यापिका उषा किरण ने स्वीकार करते हुए कहा कि मिड डे मील में बनाए गए चावल में कीड़े थे। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी भोजम माता की होती है।

वहीं भोजन माता ने भी चावल से कीड़े निकलने की बात को स्वीकार किया है। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के टीचरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन लाने की जिम्मेदारी टीचरों की होती है। बता दें कि खाद्य विभाग की टीम के द्वारा मिड डे मील में उपयोग किए जाने वाले राशन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static