कोरोना का असर: सेना की भर्ती के लिए 25 अप्रैल को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 06:00 PM (IST)

 

नैनीतालः कोरोना महामारी के चलते सेना में भर्ती के लिए आगामी 25 अप्रैल को होने वाली लिखित और प्रवेश परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। हालात सामान्य होने के बाद सेना की ओर से नई तिथि की घोषणा की जाएगी।

यह जानकारी सेना के भर्ती निदेशक भास्कर तोमर ने दी है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ स्थित थल सेना भर्ती कार्यालय के अधीन रानीखेत स्थित सेना छावनी में 15 फरवरी से 22 फरवरी के मध्य उत्तराखंड के युवाओं की भर्ती की गई थी। उन अभ्यर्थियों के लिये आगामी 25 अप्रैल को लिखित परीक्षा निर्धारित की गई थी। इसी के साथ ही सेना की लखनऊ छावनी में उत्तराखंड के सभी जनपदों के लिए इसी साल 18 से 20 जनवरी के मध्य सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला) की भर्ती रैली के लिए आगामी 25 अप्रैल को ही सामान्य प्रवेश परीक्षा निर्धारित की गई थी।

वहीं निदेशक ने बताया कि दोनों परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार होने के साथ ही सेना की ओर से दोनों परीक्षाओं के लिए नई तिथि की पुन: घोषणा की जाएगी।

Content Writer

Nitika