विभिन्न मांगों को लेकर स्वाभिमान मोर्चे ने यमकेश्वर ब्लॉक रखा बंद, टायर जलाकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 04:23 PM (IST)

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड में यमकेश्वर स्वाभिमान मोर्चा द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक को बंद रखा गया। इसके साथ ही नाराज कार्यकर्त्ताओं ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, स्वाभिमान मोर्चा के द्वारा पिछले लंबे समय से नीलकंठ श्राइन बोर्ड का गठन, एससी-एसटी कानून मे संशोधन का विरोध और आन्दोलनकारियों की मूर्ति तहसील परिसर में लगाए जाने सहित विभिन्न मांगे की जा रही थी। इसी के चलते मोर्चे के आह्वान पर सोमवार को यमकेश्वर ब्लॉक बंद किया गया है। वहीं मोर्चे के द्वारा 15 अक्टूबर को बंद का पहले से ही ऐलान कर दिया गया था। इसके बाद सरकार के द्वारा मांगे ना माने जाने से नाराज कार्यकर्त्ताओं ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कार्यकर्त्ताओं के द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

बता दें कि सारे क्षेत्र में बंद का व्यापक असर देखने को मिल। इसी के चलते सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात की गई। 

Nitika