उत्तराखंडः 3 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यमुनोत्री धाम की यात्रा रुकी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 06:05 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले 3 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण चारधाम में यमुनोत्री धाम की यात्रा रुक गई है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 2 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसी के चलते जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। यमुनोत्री के पास भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क से जुड़े 2 यात्री पुल बह गए हैं। इसके साथ ही धर्मशाला और आसपास की दुकानों में भी जलभराव हो गया है। 

वहीं उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान का कहना है कि मुख्य मंदिर सुरक्षित है। डीएम ने बताया कि यात्रा में मुख्य रूप से शामिल करीब 5 दर्जन श्रद्धालुओं और पुजारियों को जानकी चट्टी में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। बता दें कि इससे अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लगातार हो रही भारी बारिश और बादल फटने के कारण गर्म पानी के जल स्रोत तप्त कुंड को नुकसान पहुंचा है। 


 

Nitika