उत्तराखंडः भारी बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद, मौसम विभाग ने जारी किया 5 दिनों का अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 01:43 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कई जिलों में बुधवार से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इससे जहां एक तरफ लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी इलाके में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। 

भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ में गिरा मकान 
जानकारी के अनुसार, राज्य के मैदानी इलाके में लोगों ने बारिश से राहत महसूस की। वहीं दूसरी तरफ पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील में भारी बारिश के कारण एक मकान गिर गया लेकिन वहां के लोग सुरक्षित बताए जा रहें हैं। इसके साथ ही उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया। बारिश के कारण जहां एक तरफ पर्यटक इसका आनन्द उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी जिलों में लोगों को इससे परेशानी भी हो रही है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 
बता दें कि राज्य के अधिकत्तर जिलों में गुरुवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।   

Nitika