सत्र से पहले विधानसभा परिसर में योग शिविर का आयोजन, आचार्य बालकृष्ण ने की शिरकत

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 01:10 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में आज से 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने शिरकत की। इसके अतिरिक्त शिविर में कई विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहे।

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी चल रही है, ऐसे में लोगों को योग करना चाहिए और संतुलित आहार लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग से निरोगी रह सकते हैं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि सोमवार से सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इससे पहले विधानसभा में योग शिविर का आयोजन रखा गया है ताकि विधायक और अधिकारियों को इससे लाभ मिल सके।

वहीं इस शिविर में कई विधायक और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा में हर महीने 21 तारीख को शिविर का आयोजन किया जाता है।
 

Nitika