उत्तरकाशीः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जोशियाड़ा बैराज झील में फ्लोटिंग प्लेटफार्म पर किया योग

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 12:51 PM (IST)

उत्तरकाशीः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीमांत उत्तरकाशी जिले में भी धूम रही। सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में गुरुवार सुबह योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया। 

जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने पहली बार जोशियाड़ा बैराज झील के बीच बनाए गए फ्लोटिंग प्लेटफार्म पर लगभग 1 घंटे तक योगाभ्यास किया गया। इसके साथ ही अधिकारियों ने लोगों के बीच जाकर 'योग करो और निरोग रहो' का संदेश भी दिया। 

वहीं योग प्रशिक्षक प्रवीन महर ने योग मुद्रा आसन अभ्यास आदि के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। बता दें कि इसके साथ-साथ गुरुवार को राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों में लोगों ने योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया।  

Nitika