हरिद्वारः योगी ने धामी के साथ नए भागीरथी पर्यटक आवास गृह का किया लोकार्पण

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 02:18 PM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हरिद्वार में नए भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया।
PunjabKesari
हरिद्वार में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, जो सभी भारतवासियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। कौन ऐसा भारतीय होगा, जो चारधामों के दर्शन के लिए लालायित नहीं होता होगा? प्रदेश और पूरी दुनिया के अंदर हर हिंदू की इच्छा होती है कि हम लोग इस पवित्र धाम के साथ जुड़े। वहीं यूपी के सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में आध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ ईको-टूरिज्म के भी पर्याप्त अवसर हैं। यह लाखों युवाओं के लिए फायदेमंद होगा। राज्य में हर मौसम में पर्यटन की गुंजाइश है, कुछ लोग यहां श्रद्धालु भक्तों के रूप में आते हैं तो कुछ पर्यटक के रूप में।
PunjabKesari
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहाड़ों के लोगों के लिए रेल देखना एक सपना है। 125 किमी. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग 2023 तक या 2024 की शुरुआत में भक्तों के लिए चार धाम यात्रा के तहत विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए शुरू होगा।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static