योगोत्सव काउंटडाउन शुरू, प्रदर्शनी के साथ कई कार्यक्रम आयोजित

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 02:57 PM (IST)

 

देहरादूनः केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपकर् ब्यूरो, देहरादून द्वारा योगोत्सव - काउंटडाउन कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022, कोविड-19 से बचाव, एवं ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत, शुक्रवार को यहां विभिन्न आयोजन किये गए।

गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बसन्त विहार में आयोजित चित्र प्रदर्शनी, गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ राज्य की पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा खुराना द्वारा रिबन काट कर किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में योग की महत्ता और उसकी बारीकियां विस्तार से बताईं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ0 सुनीता रावत ने आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर छात्रों को जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को योगा प्रशिक्षिका शालिनी गुरुंग द्वारा योगा का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विभाग में पंजीकृत दल प्रयास जागरूकता मंच, देहरादून द्वारा योग के महत्व पर नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में शलिनी यादव प्रथम, जानकी यादव द्वितीय और जोया अहमद तृतीय स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तरी का आयोजन एन.एस. नयाल, क्षेत्रीय प्रचार सहायक द्वारा करवाया गया तथा विजेता छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ0 सन्तोष आशीष, सहायक निदेशिका द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा वक्ताओं एवं मुख्य अतिथि को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। संचालन अध्यापक जनार्दन बौठियाल ने किया। इस अवसर पर, कार्यालय की सहायक निदेशिका डॉ. सन्तोष आशीष, अध्यापक, अध्यापिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। सं.संजय वार्ता नननन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static