देवभूमि का एक और जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हुआ शहीद, CM ने व्यक्त की सांत्वना

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 12:25 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड का एक जवान जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हो गया। 

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के अपर गंगानगर निवासी प्रदीप रावत रविवार को एक सैन्य अभियान के दौरान सीमा पर दुश्मनों की और से बिछाई गई बारूदी सुरंग के फट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच जवान को सेना के वाहन से अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शहीद के घर पर उसकी शहादत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मे शहीद के घर पहुंचकर उसके परिवार को सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने शहीद की किया कोटि-कोटि प्रणाम 
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि वह जवान की शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर समय शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। सीएम ने कहा कि वह ईश्वर से शहीद की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करते हैं। 

बता दें कि प्रदीप रावत गढ़वाल राइफल की चौथी बटालियन में तैनात थे। वर्तमान में वह जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात थे। शहीद मूल रूप से बैराई गांव पट्टी दोगी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं। इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में देवभूमि के 2 जवान शहीद हो गए।  
 

Nitika