लापरवाहीः बाइक का स्टैंड बंद न करना युवक को पड़ा भारी, टैंकर से कुचलकर हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 10:46 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर एक युवक को अपनी लापरवाही का हर्जाना जान देकर भुगतना पड़ा। युवक जल्दबाजी में अपनी बाइक का स्टैंड उतारना भूल गया, जिससे टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक का खुला स्टैंड सड़क से टकरा गया और वह सड़क पर गिर गया। इसी बीच टैंकर के पहिए के नीचे आने से युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हादसा राजधानी देहरादून के प्रेमनगर इलाके का है, जहां पर सोनम नाम का एक युवक मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ जा रहा था। युवक के द्वारा पानी के टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया। इसी बीच तेज रफ्तार टैंकर का पिछला पहिया युवक को कुचलते हुए आगे निकल गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। बता दें कि फरार टैंकर चालक बाद में पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

Nitika