युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल की PM मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 02:35 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल की गई। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी देहरादून का है, जहां पर चकराता क्षेत्र के साहिया में नाई की दुकान चलाने वाले साहिल उर्फ शमशाद नाम के एक युवक ने पीएम मोदी की विवादित फोटो को फेसबुक पर वायरल कर दिया। इसके बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि आरोपी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सुहागपुर तहसील धामपुर बिजनौर निवासी है। इसके साथ ही वह पिछले एक साल से साहिया में नाई की दुकान चला रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static