सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही बनना चाहिए राम मंदिर: राम नाईक

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2015 - 05:58 PM (IST)

वाराणसी(विपिन मिश्रा): उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर वाराणसी में थे। दीक्षांत समारोह के समापन के बाद राज्यपाल ने मीडिया से बात की। मीडिया के राममंदिर निर्माण और वहां पहुंचे पत्थरों की पूजा को लेकर पूछे गए सवाल पर राम नाईक ने कहा कि राम मंदिर निर्माण उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद ही होना चाहिए। इसके साथ ही लोकायुक्त की नियुक्ति और उसके स्थगन के मामले पर उन्होंने कहा कि 4 जनवरी को आगे की सुनवाई होने वाली है। जब न्यायालय के अनादर का मामला हो तब मेरा कहना उचित नहीं है।