सावधान: PM मोदी की काशी, बीजिंग से ज्यादा खतरनाक

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2015 - 08:48 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मौसम विभाग ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मौसम विभाग ने प्रदूषण के ताजा मामले में बताया है कि काशी की आबोहवा चीन की राजधानी बीजिंग से ज्यादा खतरनाक हो गई है। मौसम वैज्ञानिक टीएस सिंह के मुताबिक काशी की हवा बीजिंग से 8 गुना ज्यादा प्रदूषित है। उन्होंने कहा कि इसकी वजह डीजल जनरेटर सेट।

गौरतलब है कि बिजली की समस्या की वजह से यहां मॉल, अपार्टमेंट्स, कमर्शियल और रेजिडेंशियल इलाकों में डीजल जनरेटर का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है। यही वजह है कि वाराणसी की हवा काफी ज्यादा खतरनाक हो गई है। अगर समय रहते न चेता गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है। इससे पहले राजधानी लखनऊ को दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भी शुमार किया गया था।