दशाश्वमेध घाट पर दिखा मथुरा का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2016 - 07:43 PM (IST)

वाराणसी: यहां के दशाश्वमेध घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार को मथुरा हिंसा के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव के हमशक्ल को लोगों ने घूमते देखा। लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भारी भरकम फौज ने इस शख्स को घाट से हिरासत में लिया। इस शख्स का चेहरा रामवृक्ष से हू ब हू मिलता था। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

बता दें, कि दशाश्वमेध घाट के आसपास तैनात जल पुलिस उस वक्त हरकत में आ गई जब उन्हें मथुरा काण्ड में मारे जाना वला रामवृक्ष घूमते दिखाई दिया। वाराणसी में रामवृक्ष के होने की खबर ने पूरे पुलिस प्रशासन में हडकंप मचा दिया। आनन-फानन में जल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर दशाश्वमेध थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम प्रमोद कुमार मौर्य बताया। जो जिला अम्बेडकरनगर के हसवन का रहने वाला है। प्रमोद ने बताया कि वह वाराणसी किसी काम से आया था और खाली समय में मंदिरों के दर्शन और घाट पर घूमने आया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static