पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी ने किया आत्मसमर्पण, मिली अन्तरिम जमानत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2016 - 07:23 PM (IST)

वाराणसी: आय से अधिक संपत्ति एवं भ्रष्टाचार के मामलों के आरोपी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी ने बुधवार वाराणसी स्थित भ्रष्टाचार निरोधक मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे त्रिपाठी की जमानत अर्जी इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी, तब से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी। 

उच्च न्यायायल ने पिछले माह एक महीने के भीतर वाराणसी की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था। त्रिपाठी पर आय से अधिक संपत्ति रखने एवं भ्रटाचार की विभिन्न धाराओं के तहत वर्ष 2013 में इलाहाबाद के मु_ीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आत्मसर्पण के बाद अदालत ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर अन्तरिम जमानत दे दी। मामले की अगली सुनवाई आगामी दो नवम्बर को होगी।