BHU के डूबे छात्रों के शवों को गोताखारों ने निकाला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2016 - 06:43 PM (IST)

वाराणसी: सेल्फी लेने के चक्कर में मीरजापुर के चूना दरी में डूबे बीएचयू के छात्रों के शवों को गोताखारों ने गहरे पानी से खोज निकाला। प्रबंध संकाय के छात्र संदीप वर्मा का शव मंगलवार सुबह मिला जबकि अविनाश का सोमवार की रात में ही मिल गया था। दोनों 13 सदस्यीय छात्र-छात्राओं के उस दल में शामिल रहे जो पिकनिक मनाने चूना दरी गया था। नहाते समय गहरे पानी में जाकर डूब गए थे। संदीप दिल्ली का रहने वाला था। अविनाश के पिता यूएन सिंह बीएचयू आईआईटी में हैं। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवारीजनों को सौंप दिया गया।
 
सेल्फी लेते हुए फिसला था पैर
पुलिस के अनुसार सेल्फी लेते वक्त पांव फिसलने से असंतुलित हुए अविनाश सिंह को पकडऩे के लिए दूसरे साथी संदीप ने हाथ बढ़ाया और दोनों गहरे पानी में समा गए। मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी अशोक शुक्ला और बीएचयू के अधिकारी पहुंचे। चुनार के गोताखोरों को सफलता न मिलने पर वाराणसी से गोताखोरों को भी बुलाया गया था।