''जय गुरु देव'' समागम स्थल पर विषाक्त भोजन से 24 मवेशियों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2016 - 01:36 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रामनगर क्षेत्र के 'जय गुरु देव' समागम स्थल पर भंडारे के दौरान फेंके गए खाना खाने से बड़ी संख्या में मवेशियों की मृत्यु हो गई, जबकि कई अभी भी बीमार हैं। 

विषाक्त भोजन से 24 मवेशियों की मौत
सूत्रों ने बताया कि 24 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि इतने ही बीमार हैं। अनेक मवेशियों को आसपास के क्षेत्रों में दफना दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर मवेशियों के मौतों के पीछे कोई साजिश तो नहीं है। कटेसर के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि शाम समागम स्थल के आसपास की गाय एवं भैंसे जहां-तहां बिखरे चावल, पूड़ी एवं सब्जी खाने के बाद बीमार होने लगे। इससे इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते कई मवेशियों की मृत्यु हो गई। हालांकि, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

भगदड़ में 25 लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि गत 15 अक्टूबर को आयोजित 2 दिवसीय समागम में लाखों लोग आए थे, जिनके लिए खानपान का इंतजाम किया गया था। समागम में 25 लोगों की मृत्यु राजघाट पुल पर मची भगदड़ में हो गई थी, जबिक 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।