''SP को परिवार की चिंता है तथा BSP को सत्ता लालसा''

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 07:26 AM (IST)

महोबा/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रिपल तलाक का विरोध करते हुए कहा है कि मुस्लिम महिलाओं के लिए यह एक कलंक है जिसे खत्म करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक का मुद्दा उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। सरकार ने अपने हलफनामे में इसका विरोध किया है। मुस्लिम  मुहिलाओं के साथ ऐसा भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्हें हर क्षेत्र में समान अवसर मिलना चाहिए। यह बात उन्होंने महोबा में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कही। 

सपा,बसपा पर जमकर साधा निशाना
उन्होंने सपा तथा बसपा की आलोचना करते हुए कहा कि एक पार्टी (सपा) को परिवार की चिंता है तथा दूसरी पार्टी (बसपा) को सत्ता लालसा है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आएगी तो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएगी। उन्होंने कहा कि विकास के लिए यूपी को सपा व बसपा से मुक्ति दिलानी होगी। 

29 सितम्बर को मना ली दीवाली
उन्होंने सर्जीकल स्ट्राइक की प्रशंसा करते हुए कहा कि 29 सितम्बर को देश की सेना ने पराक्रम दिखाया तो देश झूम उठा। काशी निवासियों ने उस दिन छोटी दीवाली मना ली। मोदी ने सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए देश निवासियों से दीवाली पर सैनिकों को संदेश भेजने का आह्वान किया है।

Up Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें