प्रधानमंत्री ने ई-रिक्शा लाभार्थियों को बांटा रिक्शा

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 05:18 PM (IST)

वाराणसी: संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने डीरेका मैदान पहुंचकर ई-रिक्शा लाभार्थियों को रिक्शा वितरित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से मंच पर बातचीत की और उन्हें फ्लैग दिखाकर वहां से रवाना किया। प्रधानमंत्री ने ई रिक्शा लाभार्थियों के साथ फोटो खिंचवाया। इसके बाद लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का पैर छूकर उनसे आर्शीवाद भी लिया। प्रधानमंत्री ने फ्री सेवा देने वाले 16 ई-रिक्शों का भी वितरण किया। जो रेलवे स्टेशन से बुजुर्ग, विकलांग और बीमारों को निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ई-रिक्शा की सवारी कर मंच तक पहुंचे थे। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में 1000 लाभार्थियों को ई-रिक्शा बांटने की योजना है। प्रधानमंत्री डीरेका मैदान से सीधे बीएचयू के लिए रवाना हो गए। जहां वह ज्ञान प्रवाह संस्था के लोगों से मुलाकात करेंगे।