नई शि‍क्षा नीति पर प्रकाश जावड़ेकर ने 45 यूनिवर्सिटी के VC के साथ की बैठक

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 11:37 AM (IST)

वाराणसी: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बीएचयू में 45 विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में नई शिक्षा नीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में शिक्षा की नीतियां भी तय की जाएंगी। इस बैठक में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अलावा मानव संसाधन राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, एमएचआरडी के सचिव विनय शील और यूजीसी के चैयरमेन प्रो. वेद प्रकाश भी मौजूद हैं। 

काशी विश्वनाथ में किए दर्शन
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक करने से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि बाबा का दर्शन करके बहुत आनंद आता है। बाबा से सबको अच्छी शिक्षा मिले मेरी बस यही प्रार्थना है। वहीं दूसरी तरफ प्रकाश जावड़ेकर ने पकिस्तान की ओर से लगातार सीज फायर तोड़ने और बोर्डर पर लगातार हो रही गोलीबारी के सवाल पर कहा कि हमें अपनी सेना पर पूरा विश्वास रखना चाहिए। 

इन खास मुद्दों पर होगी चर्चा
1. इस वर्ष शिक्षा नीति पर निर्णय।
2. कौशल विकास केंद्र।
3. शोध और शैक्षिक प्रक्रिया जनमानस के नजदीक लाना।
4. देश में सामान शिक्षा और बेहतर शोध। 
5. शिक्षा को अधौगिक क्षेत्र से जोड़ना।