प्रधानमंत्री ने बांटे 11 ई-बोट, नौका विहार का लिया आनन्द

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 08:28 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सौर ऊर्जा चालित ई बोट का उद्घाटन किया। गंगा किनारे स्थित अस्सी घाट पर आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने 11 नाविकों को ई-बोट भेंट की और बाद में करीब 10 मिनट तक नौका विहार का आनंद लिया। इस अवसर पर उन्होंने नाविकों से मुलाकात करने के बाद कहा कि वे अब तक डीजल से चलने वाली नौकाओं से पर्यटकों को सैर कराते थे। सौर ऊर्जा से संचालित ई-बोट मिलने के बाद उनके ईंधन के लिये खर्च होने वाले जो पैसे बचेंगे,उन्हे वह फिजूलखर्ची करने की बजाय अपने बच्चों के स्वास्थ्य, खानपान और पढ़ाई में खर्च करें। 

 
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है और गरीबों के उत्थान के लिये सतत प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ई-बोट के संचालन से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में मदद मिलेगी और गंगा की सफाई में सहायता मिलेगी। मोदी ने इस मौके पर वहां मौजूद लोगों से कहा कि गंगा सफाई अभियान में उनका निरंतर सहयोग सरकार को अपेक्षित है। गंगा के निर्मलीकरण और घाटों के सौंदर्यीकरण से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और सांस्कृतिक धरोहरों से लबरेज इस शहर का देश दुनिया में नाम और विख्यात होगा।