काशी विश्वनाथ में ड्रेस कोड लागू, विदेशी महिलाओं को पहननी पड़ेगी साड़ी

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2015 - 08:19 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में धर्मनगरी वाराणसी में स्थित ज्योर्तिलिंग काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश के लिए महिला श्रद्धालुओं का साड़ी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। पर्यटकों विशेषकर विदेशी युवतियों के स्कर्ट आदि छोटे पहनावे के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जाने के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया। सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे छोटे लिबास में आने वाले पर्यटकों पर नजर रखें।

मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी एन द्विवेदी ने आज यहां बताया कि घरेलू पर्यटकों विशेषकर दक्षिण भारतीयों की मांग के मद्देनजर मंदिर प्रशासन को ड्रेस कोड के निर्धारण का फैसला लेना पडा। छोटे पहनावे के साथ मंदिर आने वाले विदेशी पर्यटकों को सलाह दी जा रही है कि वे साडी पहनकर मंदिर आएं। ऐसे पर्यटकों की सुविधा के लिए मंदिर के दो प्रवेश द्वारों पर साडी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रवेश द्वार पर मौजूद महिला पुलिस इन श्रद्धालुओं को साड़ी पहनाने में मदद करेंगी।