PM मोदी के आदर्श गांव में विकास अभी दूर की बात

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2016 - 07:35 AM (IST)

वाराणसी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से वाराणसी के जयापुर गांव को गोद लेने के बाद यहां के लोगों को उम्मीद थी कि इस गांव में तेजी के साथ विकास होगा और यह गांव आदर्श गांव का एक उदाहरण साबित होगा परन्तु यहां तो विकास अभी दूर की बात है। यहां नए बने बस स्टाप पर लोहे की कुर्सियों के जोड़ खुल गए हैं और इन टूटी कुर्सियों को जुआरी ताश खेलने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। 

इसके अलावा गांव में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाए गए पखाने को लोग पशुओं के उपलों को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। जगह-जगह पर लगाए गए सोलर लैम्प चोरी हो चुके हैं। 65 घरों को पानी की सप्लाई मुहैया कराने के लिए लगाए गए वाटर पंप की मोटर भी चोरी हो गई है। 

3205 लोगों की आबादी वाले इस गांव को आदर्श गांव बनाने का स्वप्न 2 साल से कम समय में ही चकनाचूर हो गया है क्योंकि स्थानीयलोग अपनी व पुरानी आदतों को छोडऩे के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसी स्थिति के लिए प्रशासनिक बेपरवाही और एक-दूसरे पर आरोप लगाना भी जिम्मेदार है।