शिक्षा मंत्री ने किया राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 11:33 AM (IST)

रुड़की: राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद कुमार पांडे ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल पूछे, जिनका जवाब बच्चे नहीं दे पाए। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य के कार्यालय में रखा शिक्षक हाजिरी रजिस्टर भी चैक किया, जिसमें उन्होंने पाया कि कॉलेज के शिक्षक छुट्टी पर तो हैं परंतु उनकी छुट्टी रजिस्टर में दर्ज नहीं की गई है। 

इस पर शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जताते हुए जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल की शिक्षा प्रणाली पर कड़े सवाल उठाए। उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य पर नाराजगी जताते हुए जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी को कॉलेज के इन हालातों पर जल्द से जल्द जवाब देने की बात कही।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन्हें काफी समय से रुड़की राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों की छुट्टी पर होने और रजिस्टर में छुट्टी दर्ज न होने की शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर उन्होंने रुड़की के राजकीय इंटर कॉलेज में निरीक्षण किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static