यूपी में बीजेपी को हर वर्ग का मिला वोट: केशव प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 11:12 AM (IST)

उत्तर प्रदेशः एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बीजेपी खेमे में जीत की उम्मीद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच साफ दिख रही है। पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी पोल के नतीजों का स्वागत किया है। एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को यूपी में 251-279 सीटें मिल सकती हैं।

भाजपा दो तिहाई बहुमत से विजय हासिल करेगी
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में बीजेपी को हर वर्ग से वोट मिला है। उन्होंने कहा कि पोल में बढ रही बीजेपी की जीत से हमें काफी खुशी है और हमें उम्मीद थी कि यूपी की जनता बीजेपी को अपना समर्थन देगी। हमने बीजेपी को आगे बढाने में काफी परिश्रम किया है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से विजय हासिल करेगी। सपा और बसपा का सफाया हो जाएगा। बता दें कि बीजेपी अब भी सीएम उम्मीदवार को लेकर साफ नहीं कर रही है। इस पर केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि इस बारे में आखिरी फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना में 403 सीटों में से लगभग 270 सीटों पर भाजपा को बढत मिल रही है जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 80 सीटों पर ही बढत हासिल की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static