‘बिहार में जो खेल हुआ....वह अब किसी राज्य में नहीं होगा,’ अखिलेश यादव ने कहा- हमारा ‘PPTV’ रहेगा चौकन्ना

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 12:58 PM (IST)

लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वो अब पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बाकी राज्यों में नहीं होगा। चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है और आगे हम ये खेल होने नहीं देंगे।”

अखिलेश यादव ने अपने बयान में ‘CCTV’ पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनका ‘PPTV’-पीडीए प्रहरी हर बूथ पर चौकन्ना रहेगा और भाजपा के “मंसूबों” को नाकाम करेगा। उन्होंने दावा किया कि सपा की यह व्यवस्था चुनावी गड़बड़ियों पर कड़ी नजर रखेगी।

PunjabKesari

सपा प्रमुख ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा “भाजपा दल नहीं, छल है।” अखिलेश के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है, खासकर बिहार के हालिया घटनाक्रम को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है।

बिहार में फिर से नीतीश सरकार
आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव का आज परिणाम आ रहा है। शुरूआती रूझानों को देखने के बाद साफ हो गया है कि फिर से बिहार में नीतीश सरकार की वापसी हो रही है। तेजस्वी और राहुल की जोड़ी एक बार फिर से फ्लॉफ होती दिखाई दे रही है। इलेक्शन कमीशन की डाटा के अनुसार, 190 सीटों के उपर जीत दर्ज करने जा रही है। वहीं पर महागठबंधन 50 भी पार करती हुई दिखाई नहीं दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static