मंडप में दूल्हे की इस हरकत को जान भड़की दुल्हन, बोली...

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2016 - 09:53 AM (IST)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में एक दूल्हे को अपनी ही शादी में जयमाला के बाद शराब पीकर आना महंगा पड़ गया। नशे में लडख़ड़ाते दूल्हे के स्टेज पर पहुंचते ही दुल्हन के पिता से गाली-गलौज हो गई। सारी तैयारी धरी रह गई। गोपालगंज जिले के थावे की युवती की शादी सीवान के शास्त्रीनगर के युवक से तय हुई थी। बबुनिया मोड़ स्थित एक होटल में बारात पहुंची थी।

द्वार पूजा और जयमाला की  रस्म के बाद दूल्हा अपने दोस्तों के साथ होटल चला गया। होटल के ऊपर के कमरे में दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी। 1 बजे शराब के नशे में लडख़ड़ाते हुए दूल्हा शादी के मंडप में पहुंच गया।

शराब के नशे में देखकर सभी के होश उड़ गए। इसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया। दूल्हे के परिजन दुल्हन और उसके घर वालों को मनाने का लगातार प्रयास करते रहे लेकिन  शराबी दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर लिया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static