''मैं अभी आई'' कहकर लाई दूध, फिर दूल्हे और घरवालों को कर दिया बेहोश! जानिए लुटेरी बहू की होश उड़ाने वाली कहानी

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 09:56 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने पहले प्यार का नाटक किया और फिर पूरे घर को नशे में सुलाकर नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

4 जुलाई को हुई थी शादी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला आगरा के शमशाबाद गांव का है, जहां के रहने वाले सचिन की शादी 4 जुलाई को कविता नाम की युवती से हुई थी। शादी धूमधाम से हुई, घरवालों ने बहू का खूब स्वागत किया और सब कुछ सामान्य चल रहा था। शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक था। लेकिन  शादी के लगभग 12-15 दिन बाद, एक रात कविता ने सोने से पहले घर के सभी लोगों को दूध में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। उसके बाद जब सब लोग बेहोशी की हालत में सो गए, तो वह घर में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।

सुबह उठे तो उड़े होश
बताया जा रहा है कि सुबह जब घर के सदस्य उठे तो देखा कि कविता गायब है और घर की अलमारी व लॉकर खाली हैं। नकदी और जेवरात गायब देखकर सबके होश उड़ गए। सचिन और परिवार वाले सीधे थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना शमशाबाद के प्रभारी टीपी तिवारी ने बताया कि यह एक गिरोह है, जो शादी के नाम पर लोगों को लूटने का काम करता है। युवतियों की शादी करवा कर, कुछ दिन बाद पूरे घर को लूटकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने 22 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया था और जांच शुरू की। बुधवार को धिमश्री इलाके के पास से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें लुटेरी दुल्हन कविता भी शामिल है। गिरोह के दो सदस्य, ओम प्रकाश और राजेंद्र, अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static