सुपौलः छात्राओं से मारपीट के मामले में NHRC सख्त, बिहार सरकार को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 10:49 AM (IST)

पटनाः बिहार के सुपौल जिले में 30 से अधिक छात्राओं के साथ मारपीट करने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने राज्य सरकार और पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजकर मामले की रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट में पिटाई से घायल छात्राओं की स्थिति, आवासीय स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाए जाने के लिए उठाए गए कदम, शिकायत में संलिप्त उपद्रवी लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है। आयोग का कहना है कि यह स्कूल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए है। इस प्रकार की घटना स्कूल में होना बेहद ही चिंताजनक बात है।

गौरतलब है कि सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय हाई स्कूल की दीवार पर कुछ मनचले भद्दी टिप्पणियां लिख रहे थे। छात्राओं द्वारा इसका विरोध करने पर दो दर्जन से अधिक मनचलों ने स्कूल में घुसकर छात्राओं की पिटाई कर दी। इस हमले में 30 से अधिक छात्राएं घायल हो गईं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static