Politics News: मर्द हैं तो इस्तीफा दे दें… बिहार चुनाव के परिणाम पर यूपी के नेता ने पप्पू यादव से मांगा इस्तीफा
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 04:30 PM (IST)
Politics News: कल यानी कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आया और फिर से वहां पर NDA की सरकार बनने जा रही है। इस चुनाव में वो सब हुआ है जिसकी कल्पना नहीं की गई। यहां लगभग 12 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ, एक्जिट पोल क उम्मीद से ज्यादा एनडीए की सीटें आई, भाजपा बिहार में एक बड़ी पार्टी बनकर निकली, जदयू दूसरे और आरजेडी तीसरे नंबर की पार्टी बनी। वहीं, कांग्रेस सीमटती हुई दिखाई दी। इन सबके बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के इस्तीफे की मांग उठने लगी है।
दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता व प्रवक्ता असीम वकार ने कहा कि-
पप्पू यादव चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि बिहार की अमौर विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट जलील मस्तान जीतेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर जलील मस्तान हार गए तो हम (पप्पू यादव) राजनीति से इस्तीफा दे देंगे। असीम वकार ने बताया कि जलील मस्तान तीसरे नंबर पर आए हैं, हारना बहुत दूर की बात है। AIMIM नेता ने कहा कि अगर पप्पू यादव मर्द हैं तो आज रात 9 बजे से पहले सांसदी से इस्तीफा दे दें। असीम वकार ने कहा कि पप्पू यादव को राजनीति से भी इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसा करके वो फौरन हिंदुस्तान की राजनीति से आउट हो जाए।
पप्पू यादव से इस्तीफे की मांग
आपको बता दें कि बिहार के सीमांचल क्षेत्र में मुस्लिम वोटर की भूमिका निर्णायक होती है। इस चुनाव में सबकी नजर आमौर सीट पर टिकी हुई थी, क्योंकि यहां पर सभी दलों के उम्मीदवार मुस्लिम ही थे। लेकिन यह सीट Aimim के खाते गई। जेडीयू के सबा जफर 38 हजार वोटों से चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट अब्दुल जलील मस्तान सिर्फ 52 हजार वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार की हार पर एआईएमआईएम नेता ने सांसद पप्पू यादव से इस्तीफा मांग लिया है।
AIMIM के 5 प्रत्याशी जीतें
यह रहे बिहार में AIMIM के 5 जीते हुए (या जीतने वाले) प्रत्याशियों के नाम
- Akhtarul Iman — Amour विधानसभा क्षेत्र
- Md Sarwar Alam — Kochadhaman क्षेत्र
- Mohammad Murshid Alam — Jokihat क्षेत्र
- Md Tauseef Alam — Bahadurganj क्षेत्र
- Ghulam Sarwar — Baisi क्षेत्र

